जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर नेशनल हेराल्ड केस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब उसी संस्था के शिकंजे में फंस रही है जिसे उसने खुद बनाया था।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा “कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और अब वही ईडी कांग्रेस नेताओं के पीछे पड़ी है। जब संस्थाएं बनाईं जाती हैं तो ये नहीं देखा जाता कि कल को वो आपके खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकती हैं।”
"कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, भुवनेश्वर pic.twitter.com/ffJBfGrAEJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 16, 2025
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं, जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम प्रमुख हैं, पर कथित रूप से धोखाधड़ी और धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई बार पूछताछ भी हो चुकी है।
अखिलेश यादव का विपक्ष को इशारा
अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “जब संस्थाएं किसी के इशारे पर काम करने लगती हैं, तो लोकतंत्र कमजोर होता है।” हालांकि उन्होंने बीजेपी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को सत्तारूढ़ दल की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल: 10 दिन में ₹6,000 तक बढ़ा भाव, जानें आज का रेट
राजनीतिक हलचल तेज
लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल हेराल्ड केस और ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए किया जा रहा है।