जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं और अगले तीन चरणों को लेकर घमासान शुरू हो चुका है।
कांग्रेस और बीजेपी लगातर बयानबाजी कर रहे है। दोनों दल अपनी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे है।
दूसरी तरह इंडिया का बंधन लगातार यह कह रही है कि जनता ने मोदी सरकार को हटाने का इस बार मन बना लिया है इतना ही नहीं कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी प्रियंका गांधी को निशाना बना रहे जबकि कांग्रेस भी पीएम मोदी को लगातार घेर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (15 मई) को लखनऊ में कहा कि चार चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की विदाई तय कर दी है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ यूपी की राजधानी में संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए हुए इस बात काा दवा किया है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “चार चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। इडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है। पूरे देश का माहौल देखकर हम कह सकते हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है।।
उन्होंने कहा, “2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। ये विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां एक होकर लड़ रही हैं. एल।दूसरी तरफ जो अमीरों के साथ रहकर अंधश्रद्धा और जो अपने को ठीक लगता है, वैसे लोग धर्म के आधार पर लड़ रहे हैं। कुल मिलाकर एनडीए को उम्मीद है कि उनकी सरकार फिर से बन रही है।