न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अपनी शियासी ज़मीन तलाश रही कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है। बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरव का नामांकन रद्द हो गया है जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता में काफी रोष उत्पन्न हो गया है। नामांकन पत्रों की जांच में लोकसभा सीट बांसगांव से नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरव समेत सात के पर्चे खारिज किये गये है। यहाँ से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे।
इसके अलावा गोरखपुर से दाखिल किए गए नामांकन में हिन्दुस्तान निर्माण दल के सुनील सिंह और पीस पार्टी के अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत 21 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए, जबकि यहाँ कुल 31 नामांकन हुए थे। नामांकन खारिज होने के बाद अब गोरखपुर से दस और बांसगांव से सिर्फ चार प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं।
वहीं, नामांकन पत्र खारिज होने से नाराज प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी समेत निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रत्याशी इस मामले की शिकायत आयोग से करने की योजना में है। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन पत्र न दाखिल करने वालों के ही पर्चे खारिज किए गए हैं। पूरी प्रक्रिया प्रेक्षक की निगरानी में हुई है। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई है।
जिन प्रत्याशियों के पर्चे बांसगांव से ख़ारिज किये गये है। उनमें कुश सौरभ राव कांग्रेस, सुरेश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राकेश साहनी बहुजन मुक्ति पार्टी, शालिग्राम हिंदुस्तान जनमोर्चा, रामवृक्ष भारतीय सर्वजन पार्टी, राकेश कुमार निर्दल, और फेकू प्रसाद निर्दल शामिल है। वहीँ जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है उनमे कमलेश पासवान भारतीय जनता पार्टी, सदल प्रसाद बहुजन समाज पार्टी
सुरेंद्र प्रसाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लालचंद प्रसाद नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी है।
सदर सीट से इनके पर्चे हुए खारिज
सुनील कुमार – हिन्दुस्तान निर्माण दल,
अरुण कुमार श्रीवास्तव – पीस पाटी,
नवल किशोर नाथानी- निर्दल,
अच्छे लाल – निर्देल,
वीरेंद्र – मूल निवास समाज पार्टी,
गीता- भारत प्रभात पार्टी
राजबहादुर- भारतीय शक्ति चेतना
शैलेष कुमार- निर्दल
सुशील कुमार- अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी
अरुण कुमार- निर्दल
रामकिसुन- निर्दल
नाम प्रकाश श्रीवास्तव – जनविकास पार्टी सेक्यूलर
रामयश- निर्दल
त्रिपुरेश- निर्दल
राकेश कुमार श्रीवास्तव- निर्दल
अवधेश- बहुजन मुक्ति मोर्चा
अशोक- निर्दल
मुनीब- भारतीय एकलव्य पार्टी
राधेश्याम सेहरा- निर्दल
कौशिल्या देवी- अपना दल यूनाइटेड
शैलेंद्र कुमार- राष्ट्रीय परिवर्तन दल
गोरखपुर संसदीय सीट अब ये बचे मैदान में
रवि किशन शुक्ला भारतीय जनता पार्टी
रामभुआल निषाद समाजवादी पार्टी
मधुसूदन त्रिपाठी कांग्रेस
डॉ आशीष कुमार सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
सुभाष दूबे सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया
अवधेष कुमार सिंह शाने हिन्द फोरम
श्याम नारायण यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
अभिषेक चंद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
जयप्रकाश मिश्र राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया
जितेंद्र ज्वाला दल