जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के चुनावी दंगल में हर दिन कुछ नया दिख रहा है। मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताजी नए-नए स्टंट कर रहे हैं। कोई भैंसे पर सवार होकर वोट मांग रहा है तो कोई भीष्म प्रतिज्ञा ले रहा है।
कुछ दिनों पहले एक नेता जी भैंसे पर सवार होकर वोट मांगने निकले थे और जिन पर पुलिस का डंडा चल गया था। अब एक मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने भाषण के दौरान अपना कुर्ता ही फाड़ डाला और ऐलान किया कि जब तक अपना वादा नहीं पूरा करते कुर्ता नहीं पहनेंगे।
बिहार के समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में से रोसरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी की भीष्म प्रतिज्ञा चर्चा में है। रोसरा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नागेंद्र कुमार विकल पटना से चलकर यहां आए हैं।
चुनाव में रोसरा को जिला बनाने की मांग भी काफी जोर शोर से उठाया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्यासी नागेंद्र कुमार विकल इस मुद्दे को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। रोसरा में आयोजित एक बैठक में उन्होंने अपना कुर्ता ये कहते हुए फाड़ दिया कि जब तक रोसरा को जिला के रूप में स्थापित नहीं करूंगा कुर्ता नहीं पहनूंगा। सिर्फ धोती ही पहनूंगा।
यह भी पढ़ें : सरकार बनाने के लिए एग्जिट पोल की सियासत
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव: 10 लाख नौकरी Vs 19 लाख युवाओं को रोजगार
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन : ट्रायल के दौरान वॉलिटियर की मौत, सरकार ने नहीं रोका ट्रायल
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रतिज्ञा के साथ कुर्ता को फाड़कर शरीर से हटाना चर्चा का विषय बना हुआ है। जब नेताजी प्रण कर ही लिए तो भला कार्यकर्ता कहां पीछे रहने वाले। उन्होंने भी अपने नेता के हौसले को बढ़ाने के लिए फूलों की माला गले में डाल कर उनका हौसला बढ़ाया और जिन्दाबाद के नारे लगाए।
कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा बीजेपी के उम्मीदवार ने भी रोसरा को जिला का दर्जा दिलाने के संकल्प को दुहराया है।
यह भी पढ़ें : सभा थी नीतीश की लेकिन नारे लग रहे थे लालू जिंदाबाद
यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा के बाद लालू यादव के घर आने वाली है यह बड़ी खुशी
इससे पूर्व भी कांग्रेस के रोसरा विधायक डॉ अशोक कुमार ने भी रोसरा को जिला बनवाने का वादा किया गया था, लेकिन वह अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए और अपनी परंपरागत सीट को छोड़ दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल के द्वारा रोसरा को जिला बनाने के लिए कुर्ता फाड़कर जो भीष्म प्रतिज्ञा किया है उसका चुनाव पर क्या असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें : देश में सबसे पहले किन लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : डिप्रेशन में क्यों है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी