स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। यूपी की सियासत लगातार गर्म हो रही है। मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस ने अकेले ही मोर्चा खोल दिया है लेकिन यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन भी मोदी सरकार की नींद उड़ाता नजर आ रहा है। कांग्रेस भले ही यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ रही है लेकिन उसे पता है चुनाव के बाद उसे सपा-बसपा की जरूरत पड़ेगी।
इस वजह से राहुल गांधी लगातार सपा-बसपा को लेकर थोड़े नर्म दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि यूपी में जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत नहीं हैं, वहां उनकी पार्टी सपा-बसपा का समर्थन कर रही है।
जानकारों की माने तो राहुल गांधी का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अब यूपी में 27 सीटों पर चुनाव होना बाकी है। ऐसे में राहुल गांधी को लगता है कि मोदी-योगी के गढ़ में सपा-बसपा मजबूती से लड़ सकती है।
ऐसे में उनका समर्थन कर आगे की रणनीति बतायी जा रही है। राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि यूपी में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन जीतने जा रहा है और इसके में कोई शक नहीं है।
उनके अनुसार सपा-बसपा हो या फिर कांग्रेस दोनों ही धर्मनिरपेक्ष गठबंधन यूपी में जीत का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंनेकहा कि कांग्रेस यूपी की जिन सीटों पर कमजोर है कांग्रेस वहां पर सपा-बसपा को समर्थन कर रही है। जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।