Tuesday - 29 October 2024 - 7:50 AM

जातिगत जनगणना के पक्ष में उतरी कांग्रेस, खड़गे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके साथ सत्ता में साझेदार राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी सहित कई क्षेत्रीय दलों की जातिगत जनगणना कराने की मांग के बाद अब कांग्रेस ने भी जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर 2021 में होने वाली जनगणना को सही तरीके से कराने और उसमें जातिगत जनगणना को शामिल करने की मांग की है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि इसके बिना सार्थक सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के लिए डेटाबेस तैयार करना असंभव है.

जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसकी मांग कर चुके हैं. कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए. कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी से जातिगत जनगणना कराने का आग्रह ऐसे वक्त में किया है,

जब राहुल गांधी ने कर्नाटक में रविवार को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2011 में हुई जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी. राहुल गांधी ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की भी मांग की थी.

ये भी पढ़ें-एक हफ्ते तक बंद रहेंगे सभी स्कूल – कॉलेज, जानें क्या है वजह

खड़गे ने 16 अप्रैल की तारीख वाले इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि ‘मैं एक बार फिर जाति आधारित नवीनतम जनगणना कराने का आग्रह करता हूं. मेरे सहयोगी और मैंने संसद के दोनों सदनों में कई बार यह मांग उठाई है. अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मांग को रखा है.’

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर, नए केस में 81% की वृद्धि, इस शहर में सबसे ज्यादा मौतें

जबकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि ‘जितनी आबादी, उतना हक़! कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि 2021 की दशकीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए. साथ ही जाति जनगणना को इसका अभिन्न हिस्सा बनाया जाना चाहिए. इससे सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी.’ गौरतलब है कि 2021 में होने वाली जनगणना कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो सकी थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com