स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को पीएम मोदी को खास तोहफा भेजा है। दरअसल कांग्रेस ने पीएम मोदी को संविधान की प्रति भेजी है, वो भी ई-कॉमर्स साइट अमेजन से।
यह भी पढ़ें : तीस साल से इंसाफ के इंतज़ार में कश्मीरी पंडित
इसके साथ ही कांग्रेस ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें देश को बांटने से समय मिल जाए तो इसे पढ़ें। कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने बताया है कि पीएम मोदी को अमेजन के माध्यम से संविधान की प्रति भेजी गई है।
यह भी पढ़ें : चुनाव सुधार में कौन कर रहा चकमेबाजी ?
Dear PM,
The Constitution is reaching you soon. When you get time off from dividing the country, please do read it.
Regards,
Congress. pic.twitter.com/zSh957wHSj— Congress (@INCIndia) January 26, 2020
कांग्रेस ने ट्वीट के माध्यम से बताया है और अमेजन की रसीद शेयर करते हुए लिखा है कि प्रिय प्रधानमंत्री, आप तक संविधान जल्द पहुंच रहा है। आपको देश को बांटने से समय मिल जाए तो कृपया इसे पढ़ें।
यह भी पढ़ें : तो क्या ‘साइबर योद्धा’ भेद पाएंगे केजरीवाल का किला
आइये, 71वें गणतंत्र दिवस पर संकल्प लें-:
न्याय के लिए निर्णायक संघर्ष का,
स्वतंत्रता के जन्म सिद्ध अधिकार का,
समानता के जीवंत सिद्धांत पर चलने का,
भाईचारे की लौ सदैव जलाये रखने का,
ताकि हकूमतों को याद रहे-
सविंधान की कसौटी पर खरा न उतरने वाले हर फ़ैसले का विरोध कर्तव्य है। pic.twitter.com/eZlBGieZjv
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 26, 2020