जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान संकट पर कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरा है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद जो चिंताजनक हालात बने हैं उसे लेकर कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर को अपनी चुप्पी तोड़कर देश को बताना चाहिए कि अपने पड़ोसी देश को लेकर आपकी क्या रणनीति है. कांग्रेस ने यह भी पूछा है कि अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय राजनयिकों और नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने क्या इंतजाम किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अफगानिस्तान में हालात विस्फोटक हैं. अफगानिस्तान में रह रहे हमारे राजनयिकों और नागरिकों की सुरक्षा दांव पर लगी है. कांग्रेस देशहित की रक्षा वाले सरकार के किसी भी कदम में सरकार के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें : लड़कियों के लिए भी खुलेंगे अब सैनिक स्कूलों के दरवाज़े
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी में भारत
यह भी पढ़ें : सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक की घोषणा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
कांग्रेस ने कहा कि अफगानिस्तान में सरकार चली गई है. सरकार पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है. ऐसे हालात में हम भारत सरकार से एक परिपक्व राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हमारे राजनयिकों और नागरिकों को वापस लाने के लिए अब तक कोई योजना ही न बनाना सरकार की कोताही का ज्वलंत उदाहरण है.