जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस ने वहां पर शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में इस जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी को जा रहा है और अब सीएम के तौर पर उनकी ताजपोशी भी तय हो गई है।
कांग्रेस ने अब प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी को सीएम बनाने का फैसला किया है। रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (7 दिसंबर) को होगा। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस ने आज उनके नाम का एलान करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार (3 दिसंबर) को कहा कि रेवंत रेड्डी पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। उन्होंने मीडिया जानकारी देते हुए कहा कि ”कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार (4 दिसंबर) को हैदराबाद में हुई।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित अन्य नेता मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने आगे कहा, ”सीएलपी मीटिंग में दो तीन प्रस्ताव हुए. इसमें तेलंगाना के लोगों, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का शुक्रिया किया गया। बैठक की रिपोर्ट और चर्चा जानने के बाद खरगे ने रेवंत रेड्डी को विधायक दल का नेता चुना।
बता दें कि कांग्रेस ने पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में सिर्फ तेलंगाना में जीत दर्ज की है जबकि उसके हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान निकल गया है और वहां पर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है जबकि मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मारी है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम में के चंद्रशेक राव की पार्टी को बड़ा झटका लगा था और कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटें हासिल कर भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बेदखल कर दिया है और उसे सिर्फ 39 सीटों जीत हासिल की है जबकि बीजेपी ने आठ व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 7 सीटें अपने नाम की है लेकिन अब वहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, वो अपने बल पर है।