न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच विनायक दामोदर सावरकर भी एक बड़ा मुद्दा रहे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सत्ता में आने पर वो सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करेगी। तो वहीं कांग्रेस ने सावरकर के महिमामंडन को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया।
हालांकि, इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने विनायक दामोदर सावरकर की तारीफ की है। सिंघवी ने कहा कि वीडी सावरकर एक मुकम्मल शख्स थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और वे देश के लिए जेल गए।
सिंघवी ने कहा कि सावरकर दलितों के अधिकार के लिए भी लड़े। वरिष्ठ वकीव सिंघवी का ये बयान तब आया है जब सोमवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है।
हालांकि सिंघवी ने कहा कि वे निजी रूप से सावरकर की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से सावरकर की विचारधारा का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन इस तथ्य को नहीं नकारता हूं कि वह एक निपुण व्यक्ति थे, जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया। सावरकर ने दलित अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मुंबई में कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वे सावरकर के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वे सावरकर की हिन्दुत्व की विचारधारा के खिलाफ हैं। मनमोहन सिंह ने यह भी कहा था कि इंदिरा गांधी ने सावरकर की स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया था।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सावरकर के महिमामंडन को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला कर चुकी है। कांग्रेस ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या में सावरकर पर मुकदमा चला था, हालांकि बाद में वो बरी हो गए थे।