Tuesday - 29 October 2024 - 5:07 PM

मुहूर्त पर दिग्विजय ने क्यों उठाया सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश का अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। राम नगरी अयोध्या पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। इसके साथ ही प्रसाद के लिए लड्डुओं को बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शुभ घड़ी बस दो दिन दूर है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी राम मंदिर के भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर आमने-सामने आ गए है। दरअसल कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने मुहूर्त को लेकर सबसे पहले ट्वीट किया था जिसके बाद बीजेपी के निशाने पर आ गए थे।

ये भी पढ़े: CBDT का निर्देश- टैक्स डिमांड की गणना 31 अगस्त तक करें

ये भी पढ़े: जहरीले जाम से तड़पा पंजाब

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अब प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम समय पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बड़ा बयान देतेू हुए कहा कि भगवान राम के मंदिर पर सैकड़ों वर्ष तक विवाद रहा, इसको जो राजनीतिक रूप दिया जा रहा है मेरी आपत्ति उसपर है। उन्होंने आगे कहा कि जब पूरे देश में ये परंपरा चल रही है कि हर शुभ काम में मुहूर्त देखा जाता है, अभी चतुर्मास चल रहा है और भादो है, तो फिर 5 अगस्त को भूमिपूजन क्यों हो रहा है।

ये भी पढ़े: यूपी: कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन, लखनऊ PGI में ली अंतिम सांस

ये भी पढ़े: कानपुर : रात में पार्लर खुलवा कर महिला के साथ पुलिसकर्मी करते थे गन्दा काम, हुए सस्पेंड

बता दें कि उन्होंने पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं और हज़ारों वर्षों की हमारे धर्म की स्थापित मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए।

दिग्विजय सिंह के इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी ने उनको घेरते हुए कहा कि दिग्विजय पर रोड़ा डालने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मुहूर्त सही है? साधु संतों को बोलना चाहिए इस समय वो मौन क्यों है? मैं तो कहता हूं इसपर शास्त्रार्थ होना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिलान्यास तो पहले ही राजीव गांधी कर चुके हैं।

ये भी पढ़े: तो सीएम योगी ने इस वजह से रद्द किया अयोध्या दौरा

ये भी पढ़े: अमर सिंह के निधन पर जयाप्रदा ने क्या कहा ?

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सरकारी अमला वहां डेरा जमाए हुए है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अमला बेहद सतर्क हो गया है। इसलिए अयोध्या में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर तीन अगस्त से पाबंदी लगा दी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com