Saturday - 2 November 2024 - 6:42 PM

इकाना की पिच को लेकर किचकिच…अब BCCI ने उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इकाना स्टेडियम की पिच पर लगातार सवाल उठ रहा है। जिस 22 गज की पट्टी पर भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला हुआ था उसी पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे।

अब आईपीएल में हालात नहीं बदले हैं। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में पिच का बर्ताव बेहद खराब रहा है। बता दें कि जुबिली पोस्ट काफी पहले से इस पूरे मामले को कवर कर रहा है और इसी जुड़ी हर जानकारी अपने पाठकों के बीच साझा कर रहा है।

आईपीएल के पांच मैचों में पिच ने जिस तरह का बर्ताव किया उसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वजह से आने वाले समय में यहां पर मैच कराया जाये या नहीं इसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।

File photo

बताते चले कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने घर में अब तक 5 मैच खेले हैं, उनमें शुरुआती दो मुकाबलों में तो जीत मिली लेकिन इसके बाद पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बारिश की वजह से भले ही पूरा नहीं हो सका हो लेकिन पिच बेहद खराब थी इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है।

अब इस पूरे प्रकरण से बीसीसीआई काफी नाराज है और इकाना को पिच को लेकर बड़ा उठाने जा रही है। हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताायेंगे कि आखिर बीसीसीआई इस पिच को लेकर क्या करने जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोट्र्स की माने तो बीसीसीआई के क्यूरेटर्स ने यूपीसीए को बताया था कि पिच का रिनोवेसन करना होगा। ऐसे में फरवरी के पहले हफ्ते में ही इसका ठेका दिया गया था। बता दें कि पिच को सेटल होने में 6 महीने तक का समय लगया है लेकिन पिच की देखरेख नहीं हुई। इस वजह से पिच तैयार ही नहीं हो सकी जबकि यूपीसीए ने इस पर पैचा तो पानी की तरह बहाया लेकिन पिच सही नहीं हो सकी।इसके बाद सूत्र के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी के लिए लखनऊ को भी चुना गया है।

आईपीएल पांच मैचों पर एक नजर

  • पहला मैच लखनऊ और दिल्ली के बीच हुआ जिसमें लखनऊ ने 193 रन बनाए और 50 रन से विजय हासिल की
  • दूसरा मैच लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद सिर्फ 121 रन बना सकी और लखनऊ ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीता
  • तीसरा मैच में लखनऊ और पंजाब के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने सिर्फ आठ विकेट पर 159 रन बनाये और पंजाब ने ये मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया
  • चौथा मैच लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया और लखनऊ की टीम 136 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। रोमांचक मुकाबले में गुजराज की जीत हुई
  • पांचवां मैच लखनऊ और बेंलुरु के बीच खेला गया है। इस मैच में आरसीबी ने नौ विकेट पर 126 रन बनाये लेकिन लखनऊ की टीम 108 रन के स्कोर पर ढेर हो गई
  • छठा मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ था जिसमें लखनऊ ने 19.2 में 125 रन पर 7 विकेट खो दए थे। बारिश की वजह से ये मैच स्थगित कर दिया गया था।

विशेषज्ञों की राय

क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो ये पिच पूरी तरह से धीमी है और बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल पिच साबित होती है। हालांकि खासकर स्पिनरों के लिए ये विकेट स्वर्ग से कम नहीं है।

बीसीसीआई ने उठाया ये कदम

इसके बाद लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर बीसीसीआई भी काफी नाराज है और उसने तय किया है कि आईपीएल मैच के बाद इकाना की पिच को पूरी तरह से बदला जायेगा। देश के नामी अंग्रेजी अखबार के हवाले से बताया गया है कि आईपीएल के बाद लखनऊ की इकाना की पिच का दोबारा निर्माण कराया जाये। दरअसल बीसीसीआई चाहता है कि इकाना में विश्व कप का मुकाबला आयोजित किया जाये ताकि यहां पर क्रिकेट फैंस विश्व कप के मैच का मजा ले सके। इस वजह से बीसीसीआई अब इकाना की पिच को फिर से बनाने की तैयारी में है। इतना ही नहीं बीसीसीआई पिच को क्रिकेट मानदंडो के अनुरुप बना लेना चाहती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com