जुबिली न्यूज डेस्क
इस साल सूर्य ग्रहण और तिथियों के कारण दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार छह दिन का हो गया है. इस बार 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन धनतेरस मनाया जाएगा. 25 को सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा दिवाली के दूसरे दिन है और भाई दूज तीसरे दिन है. तिथियों और सूर्य ग्रहण के कारण लोगों में छोटी दिवाली, यम के लिए दीपक, नरक चतुर्दशी, हनुमान जयंती, काली चौदस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की तारीखों को लेकर उलझन की स्थिति पैदा हो गई है. आइए जानते हैं इन त्योहारों की सही तारीख.
बता दे कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में धनतेरस की पूजा करना शास्त्र सम्मत है. इस वजह से ही 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाना उचित है. इस दिन ही धनतेरस की खरीदारी करनी चाहिए. 22 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि शाम 06:02 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को शाम 06:03 बजे तक है. 24 को दिवाली है और अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है, इसलिए दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं होगी, वह दूसरे दिन 26 अक्टूबर को होगी. ऐसे ही भाई दूज भी इस इस साल दिवाली के दूसरे दिन न होकर तीसरे दिन 27 अक्टूबर को है.
ये भी पढ़ें-मौत का खौफनाक Video… ऐसे निकली जिस्म से रूह…
जानें किसी दिन कौन सा त्योहार
धनतेरस 2022: 22 अक्टूबर दिन शनिवार
धन्वंतरि जयंती 2022: 22 अक्टूबर दिन शनिवार, भगवान धन्वंतरी की पूजा इसी दिन होगी.
शनि प्रदोष 2022: 22 अक्टूबर
यम दीपक 2022: 22 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम में और 23 अक्टूबर को भी
नरक चतुर्दशी 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार
छोटी दिवाली 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार
हनुमान जयंती 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार, हनुमान जी का दर्शन अगले दिन सुबह
काली चौदस 2022: 23 अक्टूबर दिन रविवार
दिवाली 2022: 24 अक्टूबर दिन सोमवार
सूर्य ग्रहण 2022: 25 अक्टूबर दिन मंगलवार
गोवर्धन पूजा 2022 या अन्नकूट 2022: 26 अक्टूबर दिन बुधवार
भाई दूज 2022: 27 अक्टूबर दिन गुरुवार
ये भी पढ़ें-लखनऊ के लोहिया पार्क में कक्षा 7 की छात्रा से रेप, सोशल मीडिया फ्रेंड ने बुलाया