जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब में विधानसभा सत्र के दौरान शिरोमणि आकाली दल और पंजाब सरकार के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि आकाली दल को गद्दार पार्टी करार दिया. पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के भाषण के दौरान भी शिरोमणि अकाली दल ने हंगामा मचाया. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि 15 मिनट के लिए कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके बाद से ही केन्द्र की बीजेपी सरकार ने राज्यों के संघीय ढांचे में दखलंदाजी शुरू कर दी है. इस तरह से केन्द्र सरकार राज्य के अधिकारों का हनन कर रही है. चन्नी ने कहा कि जब केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तब शिरोमणि अकाली दल केन्द्र सरकार का हिस्सा था और उसकी भी इस फैसले में सहमति थी. यही वजह है कि उसने अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध नहीं किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली दल अगर गद्दारी नहीं करता तो पंजाब में आरएसएस और बीजेपी की इंट्री ही नहीं हो पाती. आरएसएस को पंजाब का सबसे बड़ा दुश्मन करार देते हुए चन्नी ने कहा कि अकाली दल ही बीजेपी और आरएसएस को यहाँ लेकर आया. उन्होंने अकाली दल पर पंजाब के हितों के खिलाफ काम करने का इल्जाम लगाया.
विधानसभा में जब नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल को कृषि कानूनों का वास्तुकार करार दिया तो अकाली दल ने सिद्धू के भाषण को बीच में ही रोककर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद सिद्धू और अकाली दल के बीच बहस इतनी तेज़ हो गई कि कार्रवाई को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा.
सिद्धू ने कहा कि पंजाब कभी देश में एक नम्बर का राज्य था. आज की तारीख में पंजाब सबसे ज्यादा कर्जदार राज्य है. मौजूदा हालात ठीक नहीं किये गए तो भविष्य में पंजाब में गृहयुद्ध के हालात बन सकते हैं. सिद्धू ने कहा कि चन्नी सरकार और कांग्रेस पंजाब के लोगों के लिए काम कर रही है. जो योजनायें बन रही हैं वह दो महीने के लिए नहीं अगले पांच साल के लिए बन रही हैं लेकिन विपक्ष इससे इतना डर गया है कि सदन में जानबूझकर झड़प कर रहा है.
यह भी पढ़ें : निलंबन पर हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले डॉ. कफील को सरकार ने किया बर्खास्त
यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस की लड़ाई सरकार बनाम बीजेपी में बदल गई, देखिये कैसे
यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी की जीत का खाका तैयार करने के लिए अमित शाह की ये है तैयारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली