Saturday - 26 October 2024 - 9:47 PM

पेरिस ओलंपिक-2024 में भी भारतीय पहलवानों के अच्छे प्रदर्शन का विश्वास

लखनऊ। भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (सांसद) से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।

इस अवसर पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में भारत में कुश्ती के लिए बेहतर माहौल तैयार हुआ है।

इसके चलते पहलवान पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने रजत पदक और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता। वहीं हमारे कुछ पहलवान करीबी मुकाबले में हार गए, अन्यथा कुछ और पदक भारत के खाते में होते।

ये भी पढ़े :  Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल

इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (सांसद) ने कहा कि अभी से पेरिस में होने वाले ओलंपिक को लक्ष्य में रखते हुए भारतीय पहलवानों की तैयारी का लक्ष्य लेकर काम करेंगे और आने वाले समय में भी भारतीय पहलवान देश का परचम लहराते रहेंगे।

ये भी पढ़े : Olympics Live: बजरंग ने जीता कुश्ती में कांस्य

बताते चले कि टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता जबकि पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com