न्यूज डेस्क
आप के पूर्व नेता और सीएम केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास अक्सर आम आदमी पार्टी के कामकाज पर तंज कसते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आर्मी डे के मौके पर निशाना साधा है।
विश्वास ने एक ट्वीट कर केजवरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं।
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1217357661773021184
विश्वास के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। @rajeshysp नाम के एक यूजर ने लिखा राज्यसभा की खीझ कब तक निकालोगे। जो पार्टी हर रोज प्याज की सभा कर रही है, उसमें शामिल होकर चुनाव लड़ क्यों नही लेते?
दर्द समझ मे आ रहा है आपका
बहुत ज्यादा सूजी है आपकी
आपको राज्यसभा वाला दवा चाहिए लेकिन वो मिल नही सकता हैहद है कुमार जी आप भी किसी भक्त गैंग से तो नहि जुड़ गए है
— MD Usman(पठान) (@MDUsman2019) January 15, 2020
तो वहीं दूसरे यूजर @TrueInd26978997 ने लिखा-काश Arvind Kejriwal ने Kumar Vishwas को राज्यसभा की सीट दे दी होती तो आज उनकी विश्वसनीयता पर सवाल न उठाते।
https://twitter.com/vxs12088/status/1217360574268362752
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्मी डे के मौके पर अपने ट्वीट में लिखा था-भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारी के साहस और दृढ़ संकल्प को मेरा सलाम। देश आपकी सेवा के लिए सदा आपका आभारी है। इसके बाद कुमार विश्वास ने लिखा, “चुनाव भी क्या जालिम चीज है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति तो आ गई – अच्छे दिन कब आएंगे
यह भी पढ़ें : संत पर क्यों भड़के सीएम येदियुरप्पा
हालांकि वहीं कुमार विश्वास को कुछ लोगों का समर्थन भी मिला। विश्वास के ट्वीट पर @Arjun 001S नाम के यूजर ने लिखा- किसी विशेष संगठन या संस्थान की अंधभक्ति ठीक नही है गुरुजी, जब अच्छा हो तो प्रशंसा और खराब हो तो निंदा करनी चाहिए।
वहीं @lokarlorajniti यूजर ने लिखा- लोगो का गुस्सा इसी से पता चलता है कि 16M फॉलोअर होके भी 4 घंटे में अभी तक 1000 रीट्वीट नहीं हुए केजरीवाल जी को और आपके 1घंटे में 4000 होने आए हैं। आप भी चुनाव में खड़े हो जाइए कुमार विश्वास जी जनता आपको चाहती है।
वहीं सियासी गलियारों में लगातार चर्चा है कि कुमार विश्वास बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। इसके जवाब में विश्वास ने ट्विटर पर लिखा- अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस दोहा (कतर) में हूं। यहीं से जॉइन कर लूं तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ़्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो।
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1217373122082435072
यह भी पढ़ें :रजनीकांत ने की पत्रकारों से निष्पक्ष होने की अपील
यह भी पढ़ें : लालू के विधायक ने नीतीश की तारीफ में क्या कहा