जुबिली स्पेशल डेस्क
दुनिया के सबसे बड़ा खेल महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। दस हजार से ज्यादा एथलीट पेरिस में जमा हो गए है और अगले कुछ दिन अपने खेल कौशल की बदौलत दुनिया जीतने का हौसला दिखाते हुए नजर आयेंगे।
आयोजकों की तरफ से खिलाडिय़ों को हर तरह की सुविधा देने की पूरी कोशिश की जा रहा है। पेरिस पहुंचे इन एथलीट्स को दी जाने वाली सुविधाओं की अक्सर चर्चा होती है लेकिन इस बार एक ऐसी खबर सामने आई है कि लोग हैरान रह गए है।
जानकारी मिल रही है कि एथलीट्स को रहने, खाने की सुविधाओं के साथ कंडोम और इंटिमेसी से जुड़े कई और सामान भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक के आयोजकों की ओर से एथलीट्स को फ्री में कंडोम भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मामला यहीं पर खत्म नहीं हो रहा है बल्कि इससे बढक़र एथलीट्स को इंटिमेसी से जुड़े कई और प्रोडक्ट भी दिए जा रहे हैं।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में एथलीट्स विलेज में कंडोम के पैकेट देखे गए हैं। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 20 हजार कंडोम अलग-अलग जगह पर रखे गए हैं।इसका मतलब है कि हर एक एथलीट के लिए 14 कंडोम है। इसके साथ ही 10 हजार डेंटल डेम्स भी रखे गए हैं और साथ में इंटिमेसी से जुड़ी मेडिकल सुविधाएं भी आयोजकों की ओर से प्रदान की जा रही है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक खेलों का महाकुंभ एक बार शुरू होते ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पूरा फोकस करता है और जब वो पूरी हो जाती है तो उसके बाद फन करने का वक्त आएगा और उस दौरान काफी मजे किए जाएंग।
दूसरी तरफ द सन की एक रिपोर्ट भी सामने आई है और इसमें बताया गया है कि कनाडा की एक एथलीट ने अपने टिकटॉक पर पेरिस में मिल रहे कंडोम की फोटो शेयर की है। कुछ एथलीट ने कुछ एथलीट अपने कमरों में मिले बेड पर कूद रहे थे और अलग-अलग तरीकों से बेड को चेक कर रहे थे। कुल मिलाकर एथलीट अपने प्रदर्शन के साथ-साथ वहां पर जमकर मजा करें, इसको लेकर आयोजकों कंडोम नाम का तोहफा देने की जरूर कोशिश की है।