जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सूबे की राजनीति में गहमागहमी तेज हो गई है। उधर यूपी पंचायत चुनाव में उतरने वाला प्रत्याशी लगातार अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे है।
इतना ही नहीं प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जनता के बीच भी जा रहा है। आलम तो यह है कि प्रत्याशी एक एक वोट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उम्मीदवारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल वोटर भी उम्मीदवारों के सामने अजीब शर्त रखते नज़र आ रहा है।
वोटर ने रख दी ये शर्त
लखनऊ के रामनगर गांव निवासी राधे ने कहा की जो भी रूठ कर घर से गई उनकी पत्नी को वापस घर लाएगा उनको ही वो वोट देंगे।
जानकारी के मुताबिक रहीमाबाद इलाके के रामनगर गांव निवासी राधे की पत्नी करीब 6 माह से उससे नाराज होकर अपने घर चली गई है।
ये भी पढ़ें: दुनिया का पहला IHI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कैसा करेगा काम
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
ये भी पढ़े: कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर क्या कहा
इस वजह वो काफी परेशान रहने लगा था। पंचायत चुनाव में जब एक प्रत्याशी वोट मांगने आया था तब उसने अपना दर्द बताया और उसने कहा कि जो उम्मीदवार उसकी पत्नी को मना कर घर वापस लाएगा उसी को वो वोट देगा।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु चुनाव : AIADMK मंत्री ने ऐसा क्या किया कि हो रही है फजीहत
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद क्या बोले सीएम योगी
हांलाकि सभी प्रत्याशी जनता की समस्या सुलझाने का दावा जरूर कर रहा है लेकिन अब बड़ा सवाल है कि राधे की 6 माह से रूठी पत्नी को मनाने का काम कौन सा प्रत्याशी करता है।