जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / अयोध्या. समाजवादी व्यापार सभा का मंडलीय सम्मेलन आज 10 सितम्बर को अयोध्या के देवकाली बाइपास पर स्थित साथी लान में आयोजित किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग और प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा ने अपने विचार व्यक्त किये.
अयोध्या मंडल के समस्त जिलों के जिलावार अयोध्या के जिलाध्यक्ष सुजीत जैसवाल तथा नगर अध्यक्ष बदरी त्रिपाठी, ज़िलाअध्यक्ष सुल्तानपुर गुलाब जैसवाल, अम्बेडकरनगर गंगा शंकर साहू, अमेठी गोकुल चंद कोशल, सुल्तानपुर गुलाब जायसवाल से प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने अयोध्या मण्डल की ज़िला कार्यकारिणी समस्त विधानसभा कमेटी की समीक्षा की. सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने की. सम्मेलन से पहले सभी पदाधिकारियों ने राम लला के दर्शन किए.
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार का व्यापारियों के प्रति रवैया बहुत ही संवेदनहीन है. उनके सभी फ़ैसले नोटबंदी, विसंगतिपूर्ण जीएसटी और कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान का बिजली के फ़िक्स चार्जेज़ एवं व्यापार में लिए गये ऋण के कारण व्यापारी बदहाली की कगार पर हैं.
अयोध्या उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने सैकड़ों व्यापारियों से हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया, जिसमें माँग की गयी कि वर्तमान भाजपा सरकार अयोध्या में विकास के नाम पर बिना किसी सूचना और नोटिस दिए हज़ारों व्यापारियों को उजाड़ रही है. ये सैकड़ों सालों से छोटे – छोटे व्यापारी जो व्यापार करके अपने परिवारों का जीविकोपार्जन कर रहे हैं उन्हें बिना पुनर्स्थापित करे, विस्थापित करने की साज़िश भाजपा सरकार की है. इसे तुरन्त रोका जाये, इसमें प्राण प्रतिष्ठित प्राचीन मन्दिरों और भवनों को भी तोड़ दिया जायेगा. इससे इस पवित्र एवं प्राचीन धर्म नगरी की पौराणिकता एवं मर्यादा को भी चोट पहुँचेगी. असंख्य लोग बेरोज़गार हो जायेंगे. सम्मेलन में भाजपा सरकार की इस कारगुज़ारी के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
यह भी पढ़ें : पेगासस मामले में जाँच सम्बन्धी जानकारी देने से पीएमओ का इंकार
यह भी पढ़ें : आन्दोलन करते रहें किसान सस्पेंड नहीं होंगे आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें : संयुक्त किसान मोर्चा ने बनाई सरकार से आरपार की रणनीति
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
सम्मेलन में भाजपा सरकार से पीड़ित व्यापारी नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा, प्रदेश सचिव सोनू कनोजिया, प्रदीप पांडे आदि उपस्थित रहे.