जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। आज के समय में जहां एक पत्नी को संभालना मुश्किल है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कंपाउंडर 3 बीवियों को एक साथ संभालेगा। दरअसल एक समझौते के तहत कंपाउंडर की 3 बीवियां एक साथ रहेंगी। वहीं यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका निकाह मार्च 2019 में मुगलपुरा में रहने वाले युवक से हुआ था। पति की पहले से ही दो पत्नियां थीं।
इसकी जानकारी होने के बाद भी उसने निकाह किया, लेकिन पति की दूसरी बीवी उससे झगड़ा करने लगी। दबाव बनाने लगी कि वह पति को तलाक देकर उससे अलग हो जाए।
ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच नारी उत्थान केंद्र भेज दी।
नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत ने बताया कि कंपाउंडर और उसकी तीनों पत्नियों को यहां बुलाया गया था। काउंसलिंग की गई तो तीनों साथ- साथ रहने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने बताया कि गलतफहमी होने के कारण वे एक दूसरे से झगड़ने लगी थीं, उनको अब कोई आपत्ति नहीं है।