जुबिली स्पेशल डेस्क
तमाम कयासों के बीच आखिरकार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है।
इसके साथ ये तय हो गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेंगी बल्कि उसका मुकाबला पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट में पहला मैच बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला भी दुबई में आयोजित होगा।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट को कराने के लिए राजी हो गया है और जगह यूएई को चुना था। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि भारतीय टीम सभी मैच यूएई में खेलेगी।
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल –
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कहां खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइनल मैच –
4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
5 मार्च – सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च – फाइनल – गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)