न्यूज़ डेस्क।
जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 हटाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद एक ओर जहां पीएम मोदी कश्मीरियों को मुख्यधारा में लाने की बात कह रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के नेता अपनी घटिया सोच को प्रदर्शित कर रहे हैं।
विधायक विक्रम सैनी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद इस लिस्ट में अब मोदी सरकार के एक मंत्री जी भी शामिल हो गए हैं। यह मंत्री विजय गोयल हैं। सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सन्देश लिखा है कि, धारा 370 का जाना और तेरा मुस्कराना। इस तस्वीर में एक कश्मीरी लड़की की फोटो भी इस्लेमाल की गई है। इसी को लेकर विजय गोयल पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
अभिनन्दन अभी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, गिरने का कॉम्पिटिशन चला हुआ है।
गिरने का कॉम्पिटिशन चला हुआ है ।
— Abhinandan Abhi’s (@AbhinandanAbhis) August 10, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, 370 के जाने से कश्मीर के लड़के भी बहोत मुस्कुरा रहे हैं! इसके बगल में अपनी बेटी की भी फ़ोटो लगवाओ!
370 के जाने से कश्मीर के लड़के भी बहोत मुस्कुरा रहे हैं!
इसके बगल में अपनी बेटी की भी फ़ोटो लगवाओ!#बेशर्म
— DEEPIKA (@thedeepikadas) August 8, 2019
बता दें की इससे पहले बीजेपी के उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फ़रनगर विधायक विक्रम सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कश्मीर की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तो खट्टर को सड़क छाप रोमियो की संज्ञा दे दी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं।
दरअसल मनोहर लाल खट्टर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारे मंत्री ओपी धनकर अकसर कहते हैं कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हमलोग कश्मीर से बहू लाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, “मजाक़ की बातें अलग हैं लेकिन अगर समाज में रेशियो ठीक बैठेगा तो संतुलन ठीक होगा। इस पंक्ति को कहते वक्त मनोहर लाल खट्टर हंस भी रहे थे।
यह भी पढ़ें : कश्मीरी लड़कियों का सम्मान बचाने आए सिखों के जत्थेदार
यह भी पढ़ें : गूगल में कश्मीरी लड़कियों के विषय में ये क्या सर्च कर रहे हैं पुरुष
यह भी पढ़ें : बैड ‘मॉब’ गुड ‘कॉप’ के बीच आगरा बन रहा है माब लिंचिंग का गढ़