विश्व क्रिकेट में विराट कोहली की धमक अब ज्यादा देखने को मिल रही है। क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर के क्लोन के रूप विराट सामने आ चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर सचिन की याद को ताजा करा रही है। दरअसल सचिन को भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उनकी बल्लेबाजी विश्व के धाकड़ गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुई थी।
भारतीय क्रिकेट की बदल दी थी सचिन ने तस्वीर
90 के दशक में सचिन का बल्ला सबसे ज्यादा बोल रहा था। रिकॉर्डों की झडी लगाने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उस दौर में भारतीय क्रिकेट सचिन के इर्द-गिद घूमता था। उनके संन्यास के बाद विराट कोहली का दौर ठीक वैसे ही देखने को मिल रहा है जैसे सचिन का था। हर दौर में बल्लेबाज रन बनाते हैं। आये दिन रिकॉर्ड बनते हैं टूटते हैं लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी जो केवल अपने खेल के बल पर दुनिया जीतने का हौंसला रखते हैं।
अब विराट का चल रहा है विश्व क्रिकेट में सिक्का
विराट उनमे से एक है। सचिन के जाने के बाद कोहली रनों का अंबार लगा रहे हैं। रिकॉर्ड तो ऐसे बना रहे हैं जैसे उनके लिए ये चुटकियों का काम है। विराट के खेल को देखकर ये आवाज उठने लगी है कि कौन विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज है। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ मौजूदा वन डे सीरीज में एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 40वां शतक जडक़र सचिन के लिए खतरे की घंटी बजा डाली है। विराट के खेल को देखकर हर क्रिकेट प्रेमी के जहन में ये बात कौंध रही है कि क्या सचिन से आगे हैं विराट!
आकड़ों के खेल में कौन किसपर भारी
भारतीय क्रिकेट में सचिन और विराट दो ऐसे नाम है जो विश्व क्रिकेट में गदर काट रहे हैं। सचिन भले ही अब अतीत हो चुके हो लेकिन विराट का खेल सचिन से भी ज्यादा रफ्तार पकड़ा हुआ है। आकड़ों के खेल में विराट अब सचिन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। सचिन को क्रिकेट का शहंशाह भी कहा जाता है क्योंकि उस दौर में उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ था लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। विराट से बड़ा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। कोहली ने 40वां शतक पूरा करने के लिए 224 मुकाबला खेलना पड़ा है जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 364 मैच खेला था। इससे साफ जाहिर हो रहा है विराट उनसे ज्यादा तेज है। औसत के खेल में विराट अव्वल है। उनका औसत है 59.73 जबकि सचिन का 44.65 है। सबसे रोचक बात यह है कि विराट के 40 शतक में टीम इंडिया 33 मुकाबले जीत चुकी है जबकि सचिन ने पूरे करियर में इतने ही विजयी शतक लगाये हैं। विराट ने अब तक 1000 चौके और 115 छक्के जड़े हैं।
चीकू की रफ्तार के आगे ये रिकॉर्ड भी हुए बौने साबित
चीकू यानी विराट कोहली का बल्ला लगातार रन ऊगल रहा है। मौजूदा वन डे सीरीज में सचिन के कई रिकॉर्ड पर कोहली की पैनी नजर है। उन्होंने नागपुर वन डे में कई रिकॉर्ड को बौना साबित कर दिया है। बतौर कप्तान उन्होंने 9000 हजार रन पूरे किये हैं। ऐसे करने वाले विश्व के तीसरे कप्तान है। इसके साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया(07), श्रीलंका(08), वेस्टइंडीज (07) के खिलाफ शतक जड़े हैं और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है। इतना ही नहीं एशियाई मैदानों पर उनका बल्ला बोल रहा है। 40वां शतक जडक़र उन्होंने श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे अब केवल सचिन और संगकारा है। कुल मिलाकर विराट में रनों की भूख लगातार बढ़ रही है। ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब सचिन के सारे रिकॉर्ड चीकू के कदमों में होंगे।