जुबिली न्यूज डेस्क
हमास आतंकियों के हमले के बाद से इजरायल ने पलटवार कर दिया है। इजरायल के जवाबी हमले से वहां युद्ध की शुरुआत हो गई। बीते दो हफ्तों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग का अब कारोबार पर असर पड़ने लगा है। इजरायल जंग के चलते कारोबार प्रभावित होने लगा है।
बता दे कि दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियां अब युद्धग्रस्त क्षेत्र से अपना कारोबार समेट रही हैं। सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। 156 साल पुरानी और दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक नेस्ले ने इजरायल में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है।
कंपनियां समेट रही कारोबार
कंपनियों ने इजरायल में अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। नेस्ले ने अस्थाई तौर पर इजरायल स्थित अपना प्लांट बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि इजरायल में जारी जंग के चलते गम अपने प्रोडक्शन प्लांट्स को अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं। अपने प्रोडक्डशन और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है।