Saturday - 2 November 2024 - 12:08 PM

बांग्लादेश में फिर सांप्रदायिक तनाव , ISKCON मंदिर पर हमला

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म
  • 200 कट्टरपंथियों ने ढाका के इस्कॉन मंदिर पर किया हमला
  • तोड़फोड़ के साथ मचाई लूटपाट, कई जख्मी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर हिन्दुओं पर हमला का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थितइस्कॉन राधाकांता मंदिर पर गुरुवार को एक बार फिर हिन्दुओं पर हमला किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को भीड़ ने हमला बोला है। इस हमले में जमकर तोडफ़ोड़ की गई है। इतना ही नहीं इस दौरान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। हमला इतना खतरनाक था कि इसमें कई लोगों के गम्भीर रूप से चोटे आई है और कई लोग जख्मी भी हुए है।

मामला ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में शाम 7 बजे का बताया जा रहा है। इस दौरान जमकर मारपीट और तोडफ़ोड़ की घटना देखने को मिली है। मंदिर की कई चीजों को लूट लिया गया है। सुमंत्रा चंद्र श्रवण, निहार हल्दार, राजीव भद्र और अन्य लोगों को गम्भीर रूप से चोट लगी है।

यह भी पढ़ें :  कोरोना काल में जयशंकर, स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने खरीदी प्रॉपर्टी

यह भी पढ़ें :  कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 13,058 नए केस, 164 की मौत 

यह भी पढ़ें :  भारत-पाक मैच पर BJP सांसद ने उठाया सवाल, कहा- क्या BCCI वाले जय शाह को…

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में आसमानी आफत, पानी-पानी हुआ नैनीताल

पिछले साल भी कोमिला में नानुआ दिघिर पर दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की एक प्रति मिलने के बाद सांप्रदायिक तनाव के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी कुछ दिन पूर्व दुर्गा पूजा के पंडालों पर भी हमला हुआ था। इसके साथ ही बांग्लादेश की लेखिका और इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ मुखर रहने वाली तसलीमा नसरीन ने इस पूरे मामले में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर जमकर हमला बोला था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com