न्यूज डेस्क
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शपथ ग्रहण के दौरान जमकर हंगामा हुआ।
लोकसभा में आज नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ लिया। अधिकांश सांसदों के शपथ लेने पर सांसदों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया, लेकिन जैसे ही भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शपथ लेने के लिए आयी विपक्ष के सदस्यों ने उनके नाम को लेकर आपत्ति जताई और हंगामा करने लगे।
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर संस्कृत में शपथ ले रही थीं, जैसे ही उन्होंने संस्कृत में अपने नाम का उच्चारण किया, विपक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि वे सिर्फ अपने नाम का ही उच्चारण करें।