जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स इवेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर सोना जीतकर नया इतिहास रच दिया है।
इसके साथ ही 92 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत ने इस इवेंट में कोई पदक अपने नाम किया है, वह भी अब सीधा गोल्ड मेडल हाथ लगा है। बात अगर भारतीय टीम की जाये तो इसमें लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल रहीं। भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17-10 से पराजित किया।
करीब ढाई घंटे चले इस कड़े मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन पूरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने 17-10 से मुकाबला अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की संख्या अब 10 हो गई है, इसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है।