जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष जदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं. आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है. आप सदन में इस प्रतिष्ठित पद की शोभा बढ़ा रहे हैं.
जवानों और किसानों के साथ निकटता
बता दे कि राज्यसभा के अध्यक्ष जदीप धनखड़ से पीएम मोदी ने कहा कि हमारे उप राष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है. इस प्रकार वह जवानों और किसानों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं. राज्यसभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह संसद सत्र ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और जब भारत जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण कर चुका है.
अब हमारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आदरणीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी समुदाय से आती हैं. उनसे पहले हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों से थे और अब हमारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं. हमारे उपराष्ट्रपति को कानूनी मामलों का भी बहुत ज्ञान है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में काफी वकील हैं और इसलिए उप राष्ट्रपति महोदय को सुप्रीम कोर्ट के अपने वकील साथियों की कमी नहीं खलेगी.
ये भी पढ़ें-Delhi MCD Chunav Results 2022 : रुझानों में AAP को मिला बहुमत, बीजेपी ने भी लगाई सेंचुरी
राज्यसभा देश की सबसे बड़ी ताकत
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संसद सतत विकास लक्ष्यों को आसानी और जिम्मेदारी से हासिल करने में दुनिया की पथप्रदर्शक बनेगी. राज्यसभा देश की सबसे बड़ी ताकत है. हमारे कई प्रधानमंत्रियों ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में काम किया है.
ये भी पढ़ें-आम आदमी को लगा झटका! RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी