जुबिली न्यूज जेस्क
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला. शुक्रवार को कहा कि हाल ही में गाली गलौज पार्टी ने खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए पैसे बांटे थे. ऐसा कर बीजेपी ने खुलेआम नोट देकर वोट लेने की कोशिश की है. हमने दिल्ली की जनता के सामने इनकी सच्चाई उजागर की है.
बीजेपी पर नोट बाटने का आरोप लगाया
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी वालों को 10 हजार रूपए बांटने के लिए मिले थे, लेकिन इन्होंने केवल 1100 रूपए बांटे. उसमें भी 9 हजार रूपए अपनी जेब में रख लिए.” उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को इनसे पूछना चाहिए की हमारे पैसे पूरे दीजिए, जो हमें देने के लिए मिले थे. बीजेपी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाएगी.
संजय सिंह पूर्वांचल के मुद्दे पर कहा कि मैंने सदन में भी कहा था कि पूर्वांचल के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है. उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है. मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी पत्नी का वोट काटने के लिए आवेदन चुनाव आयोग को दिया गया. संजय सिंह के मुताबिक हम तो कल इसी की शिकायत करने गए थे कि पूर्वांचल के भाईयों के वोट न काटे जाएं. यह पूर्वांचल के लोगों का सम्मान है या अपमान. यह तो पूर्वांचल के लोगों का मत बचाने की कोशिश है. 40 साल से दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों का वोट बनवाकर अपने कार्यकर्ताओं का फर्जी वोट बनवाना चाहते हो. यह नहीं चलने देंगे.
ये भी पढ़ें-लॉस एंजेलिस की आग नए इलाक़ों तक पहुंची, 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान
संजय सिंह ने कहा कि आप प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनी के लोगों की जिंदगी में सुधार के काम किए हैं. अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनवाए. लोगों को बिजली और पानी फ्री में दिया. बीजेपी वालों तुम्हें पूर्वांचल के लोगों का दर्द कहां पता? यूपी और बिहार के लोगों को गुजरात और महाराष्ट्र से पीटकर निकाला गया. बीजेपी ने कुछ नहीं किया. अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के सबसे ज्यादा लोगों को टिकट दिया. मंत्री बनाया और मुझे सांसद बनाया.