Saturday - 26 October 2024 - 9:07 AM

व्यवसायियों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना सराहनीय पहल

लखनऊ। खेल को बढ़ावा देने हेतु उससे विभिन्न व्यवसायियों को जोड़ने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल मार्वल्स, लखनऊ द्वारा शुक्रवार को किया गया।


होटल रेनेसां गोमती नगर में आयोजित सेमिनार के दौरान भारतीय वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पूर्व अघ्यक्ष हरभजन सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) को खेल प्रोत्साहन में उल्लेखनीय योगदान एवं लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय को देश में खेल सुविधा प्रबंधन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


डा.आनन्द किशोर पाण्डेय (निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) ने अपने संबोधन में कहा कि युवा खिलाड़ी खेल में आगे बढ़े और पदक जीतकर देश और समाज का गौरव बढ़ाए उसके लिए उनका प्रोत्साहन काफी जरुरी है।


इस दिशा में व्यवसायियों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना एक सराहनीय पहल है। आयोजन सचिव डॉ श्रीमती शालिनी दीक्षित ने बताया कि युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में ये सेमिनार एक छोटा सा प्रयास है। सेमिनार की अध्यक्षता श्रीमती रचना तिवारी (सीए) ने की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com