जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर कई टीवी स्टार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे आ गए है।
इस केस की जांच तेज हो गई है और ईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और टीवी एक्ट्रेस हिना खान को पूछताछ के तलब किया है और समन भेजा है।
स्थानीय मीडिया की माने तो 4 अक्टूबर को ईडी ने इस केस में एक्टर रणबीर कपूर को समन भेजा है। हालांकि उधर ये पता नहीं चल सका है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और टीवी एक्ट्रेस हिना खान कब तक पूछताछ के लिए पेश होना है।
ऐसा से खुला था राज
Mahadev Betting App के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते हैं लेकिन जांच एजेंसी ने जब पूरे मामला की जांच की तो पता चला कि इस ऐप के माध्यम से सट्टेबाजी का धंधा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें कई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है. इस एप में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगे होने का भी शक है।
बताया जा रहा है छह अक्टूबर को एक्टर रणबीर कपूर को ईडी के सामने रायपुर में पेश होना था लेकिन उन्होंने एक हफ्ते का और समय मांगा है।
वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रणबीर पर सौरभ चंद्राकर के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। इडी के अनुसार रणबीर को जो कैश दिया गया है वो हवाले के माध्यम से दिया गया है।
महादेव ऑनलाइन बेटिंग मामले में ईडी ने इससे पहले 15 सितंबर को रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद देश के सामने महादेव ऑनलाइन बेटिंग के राज से पर्दा उठा था।
इसके साथ ही ईडी की टीम ने सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त किया था। इस दौरान भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और कैश मौके से मिले थे।