Monday - 28 October 2024 - 9:51 AM

उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में, दिल्ली में 1.7 डिग्री तक पहुंचा पारा

न्‍यूज डेस्‍क

पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड  से ठिठुर रहा है। हड्डियां जमा देने वाली इस ठंड में जहां पहाड़ी क्षेत्रों में पारा माइनस डिग्री तक पहुंच गया है और कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड के कई इलाके बर्फ की चादर से ढक गए हैं। वहीं राजधानी दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।

दिल्‍ली में सर्द मौसम ने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो एनसीआर और यूपी के कई इलाके कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है।

दिल्‍ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 1.7 डिग्री पर पहुंच गया है। दिल्ली में लोधी रोड में शनिवार को पारा 1.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सुबह 8.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 2.4 डिग्री, पालम में 3.1 डिग्री, लोधी रोड में 1.7 डिग्री और आया नगर में 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे पहले 1997 में इतनी लंबी ठंड पड़ी थी।

राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम में भी सर्दी से लोग ठिठुरे पड़े हैं।

28 लोगों की मौत

देश के राजधानी दिल्‍ली के साथ-साथ यूपी में भी ठंड अपना कहर बरपा रही है। यहां सर्दी और शीतलहर की चपेट में आने से अभी तक 28 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अकेले बुंदेलखंड  और मध्य यूपी में ठंड से 17 लोगों की जान चली गई है।

कानपुर शहर में दस, वाराणसी में चार, जबकि फतेहपुर, औरैया और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की ठंड से मौत हुई है। वहीं बांदा में एक बुजुर्ग महिला ने इससे दम तोड़ दिया। प्रतापगढ़ में भी एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। प्रयागराज के फूलपुर में ठंड से एक वृद्धा और खेत में फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों ने दम तोड़ दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com