Saturday - 26 October 2024 - 1:27 PM

बहुत जल्द हाड़ कंपाने वाली ठंड देने वाली है दस्तक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । पिछले कई दिनों से तेज धूप खिलने के बाद उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ले ली है। आलम तो ये है कि अगले हफ्ते हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही जा रही है। बर्फबारी की वजह से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तरी भारत में ठिठुरन को और बढ़ा दिया है।

मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेंगी। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि उत्तरी पर्वतीय राज्यों-उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तरी भारत में ठंड का कहर टूटेगा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने क्या कहा

IMD ने शनिवार को हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है और न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान क्रमश: 7 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

उधर, कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप बढ़ने के साथ ही घाटी में अधिकतर जगह रात के समय तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. IMD के मुताबिक घाटी में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए लुटेरा बन गया शुभम

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

ये भी पढ़े: देवेन्द्र आर्य की कविता : ज़मीन पक रही है

ये भी पढ़े: बंगाल के इस अफसर ने क्यों दिया इस्तीफा

शनिवार से पारा लुढ़कने लगा है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. दिल्ली के कई इलाकों में लोग अलाव लगाकर आग सेंकते नजर आए। वही उत्तर प्रदेश की राजधानी में न्यूनतम तापमान १० डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े: BJP सांसद ने अभिनेत्री को बताया SEX वर्कर

ये भी पढ़े: CM योगी ने दिए गेहूं खरीद के लिए ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हल्के से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर के साथ लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।कुछ स्थानों पर जबरदस्त गलन भरी सर्दी महसूस की गई।

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर तथा लखनऊ समेत अधिसंख्य मंडलों में दिन के तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी : तीसरी लहर में 14 लाख नये मरीज़ रोज़ मिल सकते हैं

यह भी पढ़ें : राजनीतिक हकदारी के लिए एकजुट हुआ कायस्थ समाज

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com