जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. यूपी में लगातार ठंड का कहर जारी है. लखनऊ में लगातार चल रही शीतलहर की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार देर शाम जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक लखनऊ के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि यह आदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड स्कूलों पर लागू होगा. इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, इस आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल को बंद करने का आदेश
बहरहाल, अभी तक जिलाधिकारी की ओर से लखनऊ के विद्यालयों में समय को बदला गया था, ताकि छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत न हो. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी की ओर से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इससे अभिभावकों को काफी राहत मिली है. लंबे वक्त से अभिभावक स्कूलों में छुट्टी होने की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली हॉरर केस : दरिंदगी से पहले का सामने आया एक और ताज़ा Video
तापमान में हो रही गिरावट
आपको बता दें कि लखनऊ में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक लगातार शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. लखनऊ में पिछले 3 दिनों से लगातार शीतलहर चल रही है. इस वजह से पारा लगातार लुढ़क रहा है. वहीं, लखनऊ में लगातार शीतलहर की वजह से घना कोहरा बना हुआ है. आलम यह है कि लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का समर्थन, पत्र लिखकर कही ये बात