जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढऩे वाली छात्रों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अब कोचिंग इंस्टीट्यूट अब रात 8 बजे के बाद भी खुले रहेंगे। यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 30 अगस्त के उस आदेश को वापस ले लिया है जिसमें रात 8 बजे के बाद कोचिंग इस्टीट्यूट को बंद करने का फैसला किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार ने पहले आदेश दिया था कि जिन कोचिंग संस्थानों में लड़कियां पढ़ रही हैं, उनमें रात 8 बजे के बाद अगर क्लास लगाईं गई तो उनपर कड़ा एक्शन लिया जायेगा।
इसके बाद कई लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने इसका विरोध किया था लेकिन अब योगी सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। इस नये आदेश पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
यहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए। संस्थानों के प्रदेश द्वारा से लेकर गैलरी, क्लास, बरामदा और सुरक्षा की दृष्टि के जरूरी सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएं। कोचिंग में छात्राओं के लिए शौचालय की अलग व्यवस्था की जाए।