जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 74 वर्ष से भारत का संविधान जाति, वर्ग, संप्रदाय, क्षेत्र और अन्य तमाम अवरोधों को समाप्त करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है.
यह हमारे संविधान की ही महानता है कि विश्व में लोकतंत्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले तमाम देश जो खुदको आज की व्यवस्था को अनुसार सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन देशों ने लंबे समय तक महिलाओं को मताधिकार से वंचित किया था. भारत वो देश है जिसने संविधान लागू करने के साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया था कि भारत में लिंग, जाति, क्षेत्र, धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा.”
यूपी के डिप्टी ब्रजेश पाठक ने फहराया झंडा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तिरंगा झंडा फहराया.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आइए हम सब मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ लें और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गणतंत्र दिवस पर मुंबई में अपने आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
बिहार के CM नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा झंडा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटीं.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया झंडा
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. सीएम भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई, हमारे कर्मचारी, अधिकारी और राजस्थान के नागरिकों को मैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन्हें नागरिक के कर्तव्य भी याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि देश के निर्माण में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है. इसलिए अपना कर्तव्य मानते हुए देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
गणतंत्र दिवस गर्वित होने का अवसर- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल बाग मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. राष्ट्र की एकता, सामर्थ्य और विविधता का प्रतीक गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए देश के संविधान के प्रति समर्पित और गर्वित होने का अवसर है.”