जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम एक और ताजा वीडियो लेकर आए है। ये वीडियो राजनीति के क्षेत्र का है। ये ताजा वीडियो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का है। दरअसल गोरखपुर में कल शाम सीएम योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए। बगल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठे थे और काफी भीड़ जुटी थी।
इस दौरान मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से बात होने लगी थी तभी सीएम योगी ने उससे पूछ लिया कि इसमें से कोई व्यक्ति मोमोज खाने आया था? उनका इशारा उनके आसपास बैठे नेताओं की तरफ था। मोमोज बेचने वाला बोल पड़ा- हमारे सांसद जी आए थे। योगी ने मुस्कुराते हुए कहा- आए थे। यह सुनकर सभा में सभी मुस्कुराने लगे।
सीएम योगी ने आगे पूछ लिया- फ्री में… या कुछ दिया… पेमेंट किए थे न? कुछ सेंकेड के लिए मोमोज वाला शांत रहा तो सीएम फिर बोल पड़े- पेमेंट किए कि नहीं किए।
तभी बगल में बैठे एक भाजपा नेता रवि किशन की तरफ देखते हुए बोले- फंस गए आप। योगी ने इसी दौरान रवि किशन की तरफ इशारा किया तो वो फौरन रवि किशन जी खड़े हो गए और रवि किशन ने वहीं से मोमोज वाले से कहा- का हो दिए ना पैसा। यह सुनकर सभा में बैठा हर शख्स जोर-जोर से हंस पड़ा। सुरक्षाकर्मी भी मुस्कुराने लगे। तब मोमोज वाला बोला- हां वहीं पर दिए थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।