जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल एक सड़क़ हादसे में उनकी मौत हो गई है जबकि उनकी पत्नी की हालत बेहद गम्भीर बतायी जा रही है। ये हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ है।
हादसा इतना खतरनाक था कि ओएसडी मोतीलाल सिंह ने दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी घटना पर शोक व्यक्त किया है। इतना ही नहीं गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बात करके ओएसडी मोतीलाल सिंह की पत्नी को बेहतर इलाज देने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें-‘ह्रदय नारायण दीक्षित’ जानें महाभारत के बारें में कुछ खास बातें…
ये भी पढ़ें-जानिए क्यों भूपेंद्र चौधरी को ही बनाया गया यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
जानकारी मिल रही है कि मोतीलाल सिंह के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
इस स्कॉर्पियो गाड़ी में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ सवार थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। बताया जा रहा है कि सडक़ हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें-फिजिकल रिलेशन के दौरान ऐसी भड़की महिला, पार्टनर का किया ये हाल
ये भी पढ़ें-झारखंड के CM हेमंत सोरेन की जायेगी कुर्सी, विधानसभा सदस्यता रद्द
मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया की माने तो ये हादस किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह सडक़ हादसा हुआ है। अभी हाल में ही जन सामान्य निवारण अधिकारी/ओएसडी मोतीलाल सिंह का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था।