जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह फैसला किया है कि शिवरात्रि और महापुरुषों की जयंतियों पर उत्तर प्रदेश के सभी स्लाटर हाउस और मांस की दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएं. इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार 25 नवम्बर को संत टी.एल.वासवानी की जयन्ती से कर भी दी गई है. नगर विकास विभाग की तरफ सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को इस सम्बन्ध में आदेश से दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिला अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि आज टी.एल. वासवानी की जयन्ती है इसलिए प्रदेश के सभी स्लाटर हाउस और मीत की दुकानें बंद रखी जायेंगी. इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए.
डॉ. रजनीश दुबे द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में कहा गया है कि भविष्य में महावीर जयन्ती, बुद्ध जयन्ती, गांधी जयन्ती और शिवरात्रि पर सभी स्लाटर हाउस और मांस की दुकानें बंद रखी जाएं.
यह भी पढ़ें : डॉ. अनिल रस्तोगी को मिलेगा कालिदास सम्मान
यह भी पढ़ें : इंजीनियर के घर छापे में मिले 25 लाख रुपये और सोने के जेवरात
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को इस मामले में लगाई कड़ी फटकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी