Sunday - 27 October 2024 - 10:53 PM

CM योगी का निर्देश- टीम-9 की तर्ज पर सभी जिलों में बनाई जाए स्पेशल टीम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर जारी है। लिहाजा दिन- प्रतिदिन यह बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम 9 सख्ती से मैदान में जुटी हुई है।

सीएम ने आज कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर गठित टीम-9 की तर्ज पर सभी जिलों में विशेष टीम गठित किये जाने की जरूरत है। अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए, उसकी मॉनिटरिंग की जाए और जवावदेही तय की जाए।

ये भी पढ़े:UP : गांव-गांव होगी कोविड टेस्टिंग, एक-एक व्यक्ति की होगी जांच

ये भी पढ़े: नन्दीग्राम सीट पर विवाद, BJP ने किया जीत का एलान, TMC ने कहा मतगणना जारी

बता दें कि मुख्यमंत्री ने रविवार को टीम-9 की बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन, आइसीसीसी सहित सभी हेल्पलाइन पर कार्यरत कार्मिक मरीजों-परिजनों को सही और समुचित जानकारी देना सुनिश्चित करें। उनके साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए।

होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को मेडिकल किट जरूर उपलब्ध कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को इस कार्य में सक्रिय किया जाए। इसके साथ ही सभी डीएम व सीएमओ अपने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता के सतत संपर्क में रहें।

ये भी पढ़े:यूपी में 290 संक्रमितों की मौत, 30983 नये मरीज मिले

ये भी पढ़े: ताइवान और उज्बेकिस्तान से भारत आई आक्सीजन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com