Tuesday - 29 October 2024 - 1:10 AM

CM योगी के निर्देश- फोकस टेस्टिंग पर जोर, बाहरी लोगों के स्वास्थ्य पर हो नजर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की फोकस टेस्टिंग किये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक टेस्ट किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रतिदिन 01 लाख 25 हजार से कम टेस्ट न हों।

योगी ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं क्वारंटीन की आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़े: पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान, देखें पूरा कार्यक्रम

ये भी पढ़े: चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ममता का मास्टर स्ट्रोक

 

 

 

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव तथा उपचार के सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था बनाये रखी जाये। जिलों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाये। कोरोना से बचाव के सम्बन्ध मे लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाये। उन्होंने इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किये जाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े:शर्मनाक ! पहले बनाया महिला को बंधक और फिर कर दिया ये कांड

ये भी पढ़े:कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से क्यों की धक्कामुक्की

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com