जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना नियंत्रण को लेकर खुद मैदान में उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोहल्ला फॉर्मूला रंग ला रहा है। जिससे यूपी में टेस्ट खूब बढ़े पर संक्रमितों की संख्या जबरदस्त घटी है। प्रदेश में पिछले दस दिनों में लगातार टेस्टिंग की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा दर्ज हुआ है।
बता दें कि यूपी में देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है। 24 अप्रैल को 1,86,000 टेस्ट हुए जिनमें 38 हजार संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़े:योगी सरकार ने UP में 2 दिन का बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए कब तक रहेगा लागू
ये भी पढ़े: अब यूपी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन के साथ ही मिलेगी अनुमति
वहीं दस दिन बाद रिकॉर्ड 2 लाख 97 हजार टेस्ट हुए तो संक्रमित की संख्या घट कर 30 हजार हो गई। यानि की कोविड जांच के अनुपात में संक्रमण जो पहले 22% था। वहीं दस दिन में संक्रमण आधे से ज्यादा घटकर 10% पर पहुंच गया है।
रोज़ाना दो लाख से अधिक और अभी तक चार करोड़ से भी ज़्यादा टेस्टिंग वाला अकेला राज्य है उत्तरप्रदेश..
युद्ध स्तर पर टेस्टिंग, ट्रैक और ट्रीटमेंट से कोरोना पर जीत हासिल करना ही है उत्तरप्रदेश सरकार का ‘UP Model’। pic.twitter.com/MC8nx7HCC6
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) May 3, 2021
बता दें कि निगरानी के लिए मोहल्ले और टोलों में टीमें लगाकर कोरोना चेन तोड़ने की कोशिश में सीएम योगी जुटे हैं, वो खुद लगातार इसकी मॉनिटरिंग में लगे है। इसलिए उनका फार्मूला अच्छा काम कर रहा।
लिहाजा यूपी में रिकवर मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के लगभग 29000 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुए लगभग 2 लाख 30 हज़ार से अधिक टेस्ट हुए हैं।
ये भी पढ़े:कोरोना वैक्सीन: नए ऑर्डर को लेकर सरकार ने क्या कहा?
ये भी पढ़े:अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में मामूली सुधार