जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह नाइट सफारी देश में अपनी तरह की पहली होगी, और इसके निर्माण के लिए नियोजन विभाग ने एक विस्तृत योजना तैयार की है। इस परियोजना के पहले चरण का काम अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है, और इसे 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में 38 तरह के जानवरों के एनक्लोजर, एम्यूजमेंट एरिया, प्रशासनिक ब्लॉक, 7डी थिएटर, आर्ट गैलरी, एंट्री गेट, कैफेटेरिया, एंट्रेंस प्लाजा, क्वारंटाइन वार्ड, पशु चिकित्सालय और स्टाफ के लिए पांच तरह के आवासीय ब्लॉक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, आधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना और अन्य आवश्यक कार्यों को भी शामिल किया जाएगा।
कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क के लिए 1500 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 631 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 65,254 वर्ग मीटर क्षेत्र में एनक्लोजर्स का निर्माण होगा। इस परियोजना का कुल क्षेत्रफल 34.59 लाख वर्ग मीटर (855.07 एकड़) होगा।
परियोजना में शामिल जानवरों में भारतीय शेर, तेंदुआ, कैराकल, नीलगाय, काला हिरण, स्लॉथ भालू, हिमालयन काला भालू, बंगाल टाइगर, घड़ियाल, मगरमच्छ, जंगली बिल्ली, और अन्य 38 प्रजातियों के लिए एनक्लोजर्स बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के कैब ड्राइवर ने किए कई खुलासे
इसके अलावा, नाइट सफारी में ट्राम सर्विस, 7डी थिएटर, आर्ट गैलरी, 10 टॉयलेट ब्लॉक, और 4 कियोस्क भी बनाए जाएंगे। आवासीय सुविधाओं में डायरेक्टर बंगला, पशु चिकित्सकों के बंगले, स्टाफ रेजिडेंस, और ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इन सब निर्माण कार्यों के बाद, सीसीटीवी सर्विलांस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और आईबीएमएस जैसे आधुनिक उपकरण भी स्थापित किए जाएंगे।