जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को संरक्षण और उनकी देखभाल करने के लिए सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ऐसे बच्चों के लिए एक विशेष योजना को लागू करने जा रहे हैं। सीएम योगी ने बताया कि कोविड में अनाथ बच्चों के लिए यूपी सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के नाम से योजना लागू करेगी।
ये भी पढ़े:UP सरकार का बड़ा ऐलान: 10वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, प्रमोट होंगे छात्र
ये भी पढ़े: यूपी में घट रहा संक्रमण: पॉजिटिविटी रेट 0.8 व रिकवरी दर 96% पहुंची
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना काल में मौत हो गई है और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, ऐसे बच्चों की यूपी सरकार देखभाल करेगी। उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार इन बच्चों को बालिग होने तक 4000 रुपये महीने वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी।
ये भी पढ़े:बंगाल में BJP टूट की कगार पर, कमल छोड़ फिर से TMC में लौटने की है चाहत
ये भी पढ़े: CM ममता इसलिए PM का पैर छूने के लिए तैयार है…
साथ ही सीएम योगी ने बताया कि 10 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका कोई केयर टेकर नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी, जिसका खर्च भी प्रदेश सरकार उठाएगी।
निराश्रित बच्चों हेतु… https://t.co/Mb7yyg46VW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2021
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन को लेकर सीएम का अफसरों को आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य जल्दी पूरा किए जाए। सत्यापन में देरी होने पर सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इनको प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में तैनाती दी गई है।
दस्तावेजों के सत्यापन की वजह से शिक्षकों का वेतन निकलने में दिक्कत हो रही है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से करीब 60 प्रतिशत नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यपान कार्य पूरा कर उनको वेतन दिया जा रहा है।