जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस का संकट उत्तर प्रदेश में गहराता जा रहा है। ऐसे में कोविड से युद्ध में जुटे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष प्रोत्साहन के साथ- साथ मानदेय बढ़ाने का अहम फैसला लिया हैं।
ये भी पढ़े:रंग ला रहा CM योगी का फॉर्मूला, टेस्ट बढ़े तो घटने लगी संक्रमितों की संख्या
ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने पिछड़े जिलों के दर्शनीय स्थलों में लगाए पर्यटन को पंख
साथ ही मेडिकल, पैरा मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोविड अस्पतालों में उतारे जाने की तैयारी भी तेज कर दी है। बता दें कि मेडिकल से लेकर पैरा मेडिकल तक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोरोना की लड़ाई में उतारने में योगी सरकार जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मैनपावर बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को 25% अतिरिक्त मानदेय का CM योगी का फ़ैसला रंग लाएगा।
ये भी पढ़े:कोरोना वैक्सीन: नए ऑर्डर को लेकर सरकार ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: महामारी के इस दौर में डॉक्टरों की तरफ भी तो देखिये