जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि धार्मिक क्षेत्रों में मांस और मदिरा का न तो सेवन होना चाहिए न बिक्री. उन्होंने कहा कि प्रशासन से इस पर योजना बनाकर प्रस्ताव पेश करने को कहूँगा. इस प्रस्ताव पर अमल भी कराया जायेगा.
मथुरा में सीएम योगी ने कहा कि 2017 में सरकार बनने के बाद मथुरा में नगर निगम का गठन करवाया. यहाँ के सात पवित्र स्थलों को तीर्थस्थल घोषित करवाया. अब यहाँ के लोग यह चाहते हैं कि इन क्षेत्रों में न मदिरा सेवन हो और न ही मांस बेचा या खाया जाए.
यह भी पढ़ें : जिप्सी सवार महिलायें पर्यटकों को दिखाएंगी कार्बेट पार्क में वन्यजीव
यह भी पढ़ें : काबुल एयरपोर्ट के हालात बेहद खतरनाक
यह भी पढ़ें : जदयू सांसद ने नीतीश को बताया पीएम मैटीरियल, बड़े गहरे हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
जन्माष्टमी पर रात का कर्फ्यू खत्म करने के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि रात के आयोजनों पर रोक लगती थी लेकिन हमारे कान्हा का तो जन्म ही 12 बजे हुआ था. फिर ऐसे में पाबंदियां कैसे लगी रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि यही तो परिवर्तन है.