जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में खबर है कि सीएम योगी नीति आयोग की बैठक के बाद बीजेपी व आरआरएस के सात मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही इस बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी को हटाने को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष हमला बोल रहा है. जिस वजह से राज्य का सियासी पारा पारा चढ़ा हुआ है.
बता दे कि इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली में सरकार के साथ यूपी बीजेपी का संगठन भी मौजूद है. दिल्ली में नीति आयोग की बैठक के बाद यूपी बीजेपी के नेता केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं.
भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह भी होंगे शामिल
खबरों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक संगठन महामंत्री धर्मपाल और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस बैठक का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा आरएसएस के पूर्वी यूपी के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिमी यूपी क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे.
बैठक में इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
उत्तर प्रदेश के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम 27 और 28 को दिल्ली में ही रहेंगे. इस दौरान वो नीति आयोग की बैठक के साथ बीजेपी के 7 वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ PM मोदी से भी मिल सकते हैं. जानकारों का कहना है कि इस बैठक में संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है.जमीनी फीडबैक, कार्यकर्ताओं की चिताओं और भविष्य के रोडमैप को लेकर बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ कर निकली ममता बनर्जी, बताई ये वजह
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही कमान संभाल ली है. वो सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा वो समीक्षा बैठक में विधायकों के मनोभाव और प्रस्तावों पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएम को हटाने को लेकर चल रही ही चर्चा पर भी विराम लग सकता है.