Monday - 28 October 2024 - 8:21 AM

2846 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम योगी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ। मिशन रोजगार के तहत लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को गुरूवार 12 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इससे पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को दो चरणों में ऑनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे चरण में 2667 एलटी ग्रेड व 179 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग पहले चरण में 3,317 शिक्षकों और दूसरे चरण में 436 एलटी ग्रेड व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुका है। इससे पहले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया था। इस बार चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 200 चयनित शिक्षकों को बुलाया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 12 बजे होगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले चयनित शिक्षकों को सुबह साढ़े नौ बजे लोकभवन पहुंचना होगा। मुख्यमंत्री गुरूवार को लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज के शिक्षकों को लोकभवन बुलाया गया है। बाकी शिक्षकों को जिलों में जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाला एजाज़ बन गया दिहाड़ी मजदूर

यह भी पढ़ें : 22 साल बाद अचानक पत्नी से भिक्षा लेने पहुंचा एक जोगी फिर…

यह भी पढ़ें : एम्स की घोषणा कर भूल गई सरकार, इस यूनियन ने शुरू की शिलान्यास की तैयारी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहली बार एलटी ग्रेड परीक्षा का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा और लिखित परीक्षा से सहायक अध्यापकों की भर्ती का निर्णय लिया। इसकी लिखित परीक्षा 2018 में हुई थी। विभाग के अनुसार ऑनलाइन पदस्थापित किये जा रहे अभ्यर्थियों को उनकी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालयों के विकल्प चयन करने का अधिकार दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com