जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को करीब 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे. गुरुवार को सीएम योगी 1478 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 53 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. ये कार्यक्रम दोपहर को जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में होगा. इनमें किसान हॉस्टल से लेकर नए पुल और मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण शामिल हैं.
लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा के नवीन प्रशासनिक भवन, इसी विद्यालय में किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का निर्माण और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं.
जबकि शिलान्यास वाली परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग तथा गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य सम्मिलित हैं.
किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी इस दौरान नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे. इस कृषि विद्यालय में खेती से जुड़े मास्टर ट्रेनरों, कर्मचारियों और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये तथा किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है. इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च 2021 को किया था.
ये भी पढ़ें-BJP विधायक पर किसने की फायरिंग, बाल-बाल बचे MLA
रोड कनेक्टिविटी पर खर्च होंगे 1479 करोड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन चार परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, वे सभी रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन चारों परियोजनाओं पर करीब 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे.