जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को एक साथ 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। लॉकडाउन के बाद देश के सबसे के रोजगार देने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद होंगे। वे वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में न सिर्फ प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा बल्कि MSME के लिए कर्ज भी दिया जाएगा। इस तरह यूपी देश में इतनी बड़ी संख्या में रोजगार देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रवासी लौटे हैं। जिन्हें रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापक अभियान चलाकर इस उपलब्धि को हासिल किया है।
यह भी पढ़ें : UP Board Result 2020 : छात्रों को मिलेगी ये खास सुविधा
सीएम योगी 26 जून को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज बैठक भी करेंगे। सीएम योगी ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग को सौंपी है।
पीएम मोदी से अपना अनुभव साझा करेंगे लाभार्थी
पीएम मोदी योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस दौरान वह मजदूरों और कामगारों से संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में गोरखपुर, जालौन सहित 6 जिलों के लाभार्थियों से बात भी करेंगे। साथ ही महिलाएं भी पीएम मोदी से अपना अनुभव साझा करेंगी।
यह भी पढ़ें : फिर उठी राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग
यह भी पढ़ें : अमीर हो या गरीब, सबकी जेब पर पड़ेगी कोरोना की मार